लेखनी प्रतियोगिता -28-Mar-2024 "छिड़ने वाला महासंग्राम हैं"

"चुनावी बिगुल बजने को तैयार है "

चुनावी बिगुल बजने को ज़ोर शोर से तैयार हैं

छिड़ने वाला देश में फ़िर एक बार महासंग्राम हैं

होने जा रहा देश में चुनावों का अनोखा त्योहार हैं

हर कोई जीत का ज़श्न मनाने को बैठा यहाँ तैयार हैं ...!! 


कौन बनेगा यहाँ कुर्सी का सही दावेदार हैं

किस के हाथों होगा देश का सम्पूर्ण उद्धार हैं

कौन करेंगा देश की सत्ता पे यहाँ अपना राज़ हैं

कौन विपक्ष में बैठ के करेगा बुलंद आवाज है

बड़ा पेचीदा सा उठ खड़ा हुआ हैं अब तो ये सवाल

यह देखने को जनता हो रही है अब बेकरार...!! 


झूठे वादों की फ़िर इक बार झड़ी लगेगी

सत्ता की भूख चरम पे हर ओर हो कर गुजरेगी

मर्यादा खंडित-खंडित और बैहरी होगी

तीखे शब्दों की बौछार हर ओर चलेगी...!! 


रंग-बिरंगे मंच सुशोभित हर ओर दिखेंगे

नेतागढ़ भाषणों में मीठी मिश्री को घोलेंगे

यहां से वहां चार्टर्ड फ्लाइट से सैर पे निकलेंगे

जीत की कोशिश में वो जी जान से लड़ेंगे...!! 


पैसे का खेल बड़ा अहम रहेगा

नेताओं की बोली भी बड़ चढ़ के लगेगी

किस पार्टी से कौन सा नेता कब‌‌ पलटी मारेगा 

इसकी किसी को ना तनिक भी भनक लगेगी...!!


हर दाव पेंच बड़ी होशियारी से खेले जायेंगे

मिटिंग और सभाएं घर घर संपन्न कराई जाएगी 

वादों और उपहारों के भी दौर भर- भर के चलेंगे

वो हाथ जोड़ दर दर वोट की चाह में खड़े रहेंगे...!! 


जनता तुम भी सतर्क और आँखों से पट्टी खोल लो

जानों, देखो और ढंग से सब की चाल पे नज़रें रख लो

जिसे भी चुनों पहले उसकी मनसा को ढंग से परख लो

फिर जाकर तुम वोटर बूथ पर बटन दबा लो...!!

मधु गुप्ता "अपराजिता"

   2
2 Comments

Abhinav ji

29-Mar-2024 08:23 AM

Very nice

Reply

Punam verma

29-Mar-2024 07:55 AM

𝘝𝘦𝘳𝘺 𝘯𝘪𝘤𝘦👍

Reply